jamshedpur-सावन की संग्राद पर जमशेदपुर के मुख्य गुरुद्वारों में कल के कार्यक्रम।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
सिख धर्म में संग्राद वाले दिन का बहुत बड़ा महत्व होता है। इस दिन नानकशाही कलेण्डर के मुताबिक नये महीने की शुरुआत होती है। संग्राद वाले दिन हरेक सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में गुरु महाराज जी के दर्शन करने के लिए अवश्य जाते हैं।
इस बार सावन महीने की संग्राद 16 जुलाई दिन मंगलवार को है। इस मौके पर शहर के निम्नलिखित मुख्य गुरुद्वारों में सावन महीने की संग्राद बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
साक्ची गुरुद्वारा साहिब।
शहर के मुख्य गुरुद्वारों में से एक साक्ची गुरुद्वारा साहिब में सावन माह के संग्राद के संम्बंध में कार्यक्रम के बारे मे साक्ची गुरुद्वारा साहिब के मंच संचालक सरदार सुरजीत सिंह छित्ते जी ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि प्रोग्राम में सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक सुखमनी किर्तनी जत्था 10:30 से 11 बजे तक स्त्री सत्संग सभा की बीबीयां 11 बजे से 12 बजे तक हजूरी रागी भाई संदीप सिंह जी तथा 12 बजे से 1 बजे तक कथा वाचक भाई अमृतपाल सिंह जी मन्नण गुरमत विचार करेंगे।
इसके उपरांत सारे विश्व के कल्याण के लिए और सिखों के चढ़दीकला के लिए गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास की जाएगी।
कार्यक्रम के समापन पर गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा।

सोनारी गुरुद्वारा साहिब
सोनारी गुरुद्वारा साहिब में कल मनाया जाएगा मीरी पीरी दिवस।
सिखों के छठें गुरु श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी के प्रकाश पर्व और सावन माह के संग्राद को मुख्य रखते हुए। जमशेदपुर के सोनारी गुरुद्वारा साहिब में कल यानी मंगलवार 16 जुलाई को मीरी पीरी दिवस मनाया जाएगा।
इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए कमेटी सदस्य सरदार सुखविंदर सिंह ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कल गुरुद्वारा साहिब में ठीक 10 बजे आरंभ किया जाएगा।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

जिसमें हजूरी रागी एवं ग्रंथी भाई रामप्रीत सिंह जी गुरबाणी किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। कार्यक्रम का समापन 12 बजे होगा। अरदास के उपरांत संगत में मिस्सी रोटी, लस्सी एवं अचार का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा।

शहीद बाबा दीप सिंह जी सीतारामडेरा गुरुद्वारा ।
जमशेदपुर के प्रमुख गुरुद्वारों मे से एक शहीद बाबा दीप सिंह जी सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में सावन के संग्राद को मुख्य रखते हुए गुरुद्वारा साहिब में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक हजूरी रागी भाई प्रदीप सिंह जी दिल्ली वाले गुरबाणी किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने बताया कि कल के कार्यक्रम समापन के बाद संगत में खीर का लंगर वितरित किया जाएगा।
प्रबंधक कमेटी ने संगत को अपील की है वह गुरुद्वारा साहिब में समयानुसार पहुंचे और गुरबाणी किर्तन का आनंद लें।और अपना जीवन सफल करें।