jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समूह पदाधिकारियों ने सरदार भगवान सिंह टीम को दी बधाई।know more about it.

jamshedpur

टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समूह पदाधिकारियों ने सरदार भगवान सिंह टीम को दी बधाई।

जमशेदपुर: शहर टिनप्लेट स्थित गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह को उनके द्वारा किये जा रहे समाज के भलाई के लिए कार्यों की सराहना की। सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने कहा कि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अपने मात्र दो सालों के कार्यकाल में समाजहित के बहुत से कार्य किए हैं। जिसमें शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र सिख समाज के जरुरतमंद सिख परिवारों को ध्यान रखते हुए गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी की स्थापना उनके दूरदर्शी व्यक्तित्व को दर्शाता है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

इस अवसर पर सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने अपने समूह पदाधिकारियों समेत सरदार भगवान सिंह के पूरे टीम को बधाई प्रेषित की।
सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने इस खास मौके पर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पूरी तरह से सीजीपीसी के साथ खड़ी है और हमारी ओर से आश्वासन दिया जाता है कि टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीजीपीसी को हर तरह के सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

jamshedpur

*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।


jamshedpur-जन नेता किसे कहा जाता है इसका उदाहरण है, बाघराय मार्डी.


jamshedpur-12 साल से अधिक चिटफंड किंग दीपक सिंह आज तक गिरफ्तार नहीं हो सका.


big news-कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग.


jamshedpur-उपायुक्त द्वारा सभी कोटि के विद्यालय को 10 जुलाई को बंद रखने का आदेश.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *