jamshedpur-सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह समेत कमेटी के सभी पदाधिकारियों को समाजहित के कार्यों के लिए बधाई- सरदार तारासिंह know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह समेत कमेटी के सभी पदाधिकारियों को समाजहित के कार्यों के लिए बधाई- सरदार तारासिंह
जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सह झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सरदार तारासिंह ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह तथा उनके कैबिनेट के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को शहर में सिख समाज के हितों को ध्यान में रखकर किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सीजीपीसी की पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

उन्होंने कहा कि सरदार भगवान सिंह ने सिर्फ दो सालों के कार्यकाल के दौरान शहर में एक पॉजिटिव माहौल बनाया। और धार्मिक कार्यों को भी गति दी।
उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समूह पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से सरदार भगवान सिंह के समूह टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
सरदार तारासिंह ने कहा कि सीजीपीसी को कभी भी सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सहयोग की आवश्यकता हो उसके लिए कमेटी हर प्रकार का सहयोग करेगी।

ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें।