jamshedpur-बारीडीह बस्ती बजरंग चौक मे रहने वाले सिख पत्रकार इंदर जीत सिंह भुल्लर के जमीन को जबरदस्ती कब्जा करने के लिए धमकी।know more about it.

jamshedpur

SIKH MEDIA

JAMSHEDPUR-यह मामला बारीडीह बस्ती बजरंग चौक निवासी 1 सिख पत्रकार ( इंदर जीत सिंह भुल्लर) के जमीन को जबरदस्ती कब्जा करने आई महिला अर्चना जो अपने आपको jnac की अधिकारी बताती है, वह पुरुषों और महिलाओं को लेकर आई और धमकी देने लगी कि यह जमीन मेरी है तुम लोग इस जमीन को खाली कर दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा.

jamshedpur

इसके साथ जेडीयू की कार्यकर्ता या गुंडा पार्टी की महिलाए और पुरुष थे। जिनका नाम काकुली मुखर्जी, मिनी सिंह, रेखा, रंजीता रॉय जो जेडीयू से जुड़ी हैं, उन्होंने कहा कि तुम साले आतंकवादी हो और दूसरे की जमीन पर कब्ज़ा के बैठे हो। इनके साथ सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष गौतम धर,और बारीडीह बस्ती का सरोज राय जो टाटा मनिपाल में सिक्योरिटी गार्ड है वो भी धमकाने लगा,

उसी समय बाइक से दो लोग आए जो हथियार बंद थे,मेरे द्वारा वीडियो बनाने पर वे भाग गए, जिनका नाम बिपिन और दूसरा अर्जुन वे हथियार बंद होकर मोटरसाइकिल से आए थे,जो महिलाएं आई थीं उन्होंने ज़ोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। अर्चना नाम की महिला जबरदस्ती चुना से मार्किंग करना शुरू कर दिया, जब मैं और मेरे बेटो ने ऐसा करने से रोका तो ये महिला अर्चना , चिल्ला चिल्ला कर हमें गालियां देने लगी और उसके साथ जो महिलाएं आई थी वह बोलने लगी कि तुम साले आतंकवादी हो दूसरे की जमीन कब्जा करके बैठे हो, जबकि यह जमीन मेरे पिता जी ने सन 1979 में खरीदी थी.

और तब से हमें इस जमीन पर शांतिपूर्वक से रह रहे हैं ।पूर्व में हमारी जमीन की चार दिवारी थी मगर इधर कुछ लोगों ने चार दिवारी के ईंट और पत्थर से जो चारदिवारी बनाई थी वह चुरा करके सब गायब कर दिया गया है जिसके कारण लोग आराम से अंदर आ जा रहै है। मेरे जमीन पर मेरे मार्किंग करने से मना करने पर इन्होंने मुझे धमकी दी कि तुम सरदार हो और तुम्हें यह जमीन छोड़नी पड़ेगी, कि हम महिलाएं हैं और तुम्हें बर्बाद कर देंगे.

तुम्हारी पत्रकारिता पिछवाड़े में घुसा देंगे। मैं और मेरा परिवार इस हरकत से सदमे में है। कल को और गुंडों को लेकर आने को कह कर गई हैं। मेरे द्वारा थाना प्रभारी को सूचित किया गया,जब तक प्रशासन की गाड़ी आई तब तक वे भाग गए।


jamshedpur-सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की दूसरी पुण्यतिथि पर गुरुवाणी एवं किर्तन का आयोजन।


jamshedpur-सीजीपीसी व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों को डेली डोज़ न्यूज़ चैनल ने दिखाया आइना।तो रिमूव किया नंबर।


jamshedpur-सतबीर सिंह बने टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान।


National-मनजिंदर सिंह सिरसा पर फायरिंग?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *