Loading ...

jamshedpur-हाइटेक होगा टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब। संगत को सेन्ट्रलाइज एसी एवं लिफ्ट की मिलेगी सुविधा।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में नये दिवान हॉल का कार्य जोर शोर से चल रहा है। जल्द संगत को समर्पित होगा-सुरजीत सिंह खुशीपुर

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर ने मीडिया को दिए गये एक साक्षात्कार में बताया कि टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में गुरु घर के सौन्दर्यीकरण का काम बड़े जोर शोर से चल रहा है।साक्षात्कार के दौरान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर ने कहा कि यह ऐतिहासिक कार्य उनके कमेटी के कार्यकाल में हो रहा है। इसके लिए हम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं। कि गुरु साहिब ने यह सेवा समूह संगत के सहयोग से उनके कार्यकाल के दौरान ले रहे हैं।

गुरुद्वारा साहिब के सौन्दर्यीकरण करने में सभी कमेटी के पदाधिकारी एवं समूह संगत तथा दानी सज्जनों का भरपूर अपार सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। संगत दिल खोलकर तन मन धन से सेवा कर रही है।उन्होंने कहा कि संगत से जो वादा किया था। उसे पूरा किया है। पहले खालसा मिडिल स्कूल का सौन्दर्यीकरण करवाया गया। उसके बाद गुरुद्वारा साहिब का दिवान हॉल हाईटेक किया जा रहा है। उन्होंने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि कुछ समय पहले ही गुरुद्वारा साहिब के ठीक बगल वाला प्लाट खरीदने के बाद उसे भी गुरुद्वारा साहिब में मिला लिया गया है। ताकि गुरुद्वारा साहिब में बड़े समागम के दौरान संगत को परेशानी न हो।

इस बीच खुशीपुर ने अपने टीम के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि गुरुद्वारा साहिब के सौन्दर्यीकरण के कार्य में पूरी टीम मेहनत कर रही है। उन्होंने बताया कि दिवान हॉल हाईटेक किया जा रहा है। जो सेन्ट्रलाइज एसी से सुसज्जित होगा।और संगत की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगाया जाएगा।
इस बीच खुशीपुर ने कहा कि खालसा मिडिल स्कूल में दो कमरों का निर्माण कराया जा रहा है जो कि जल्द ही तैयार हो जाएगा और स्कूल को समर्पित कर दिया जाएगा।

सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर निकले नगर किर्तन वाले दिन आसपास के किसी गुरुद्वारे में लंगर की व्यवस्था नहीं होने पर टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में संगत को अटूट लंगर वरताया गया। जिसकी संगत ने खुले मन से सराहना की।

साक्षात्कार के दौरान सुरजीत सिंह खुशीपुर ने जमशेदपुर के समूह संगत सुझाव देने के लिए आमंत्रित करते हुए आह्वान किया कि टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब के नवीनीकरण के संबंध में अपने उचित सुझाव देने के लिए अवश्य आयें। सुझाव देने वालों का स्वागत है।

💥विशेष उपस्थिति 💥

आज के खास साक्षात्कार के मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुर के अलावा बलवंत सिंह शेरों कार्यकारी प्रधान, मंजीत सिंह खालसा कैशियर, कुलवंत सिंह पहलवान मुख्य सलाहकार, दलबीर सिंह पन्नू सलाहकार, गुरचरन सिंह बिल्ला कार्यकारी प्रधान एवं स्कूल सचिव, सुरिंदर सिंह छिंदा मुख्य सलाहकार, कश्मीर सिंह शेरों जनरल सेक्रेटरी, जसपाल सिंह कनिके जनरल सेक्रेटरी, सरताज सिंह ताजा प्रधान सिख नौजवान सभा, प्रकाश सिंह बुट्टर एडिटर, परविंदर सिंह सोहल चेयरमैन, सुखदेव सिंह मल्ली चेयरमैन, कुलदीप सिंह खुशीपुर, जोगिंदर सिंह कलेर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *