jamshedpur-बड़ू साहिब से आये विद्यार्थियों के जत्थे द्वारा कमाल 🎸🎶🎶किर्तन। संगत हुई मंत्रमुग्ध।

jamshedpur
sikh media jamshedpur
कम उम्र में पुरातन साज से क्लासिकल संगीत के धुन पर किर्तन गायन में निपुण बच्चों ने कमाल कर दिया.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: शहर में पिछले 17 नवंबर से श्री गुरु तेगबहादुर जी के शहादत की याद में चल रहे विभिन्न गुरुद्वारों में लड़ीवार गुरबाणी शबद किर्तन एवं कथा विचार कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के बड़ू साहिब से विशेष रूप से जमशेदपुर पहुंचे विद्यार्थियों द्वारा पुरातन साज से किर्तन गायन करके संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

संगत का कहना है कि इतनी कम उम्र में पुरातन साज से क्लासिकल संगीत के धुन पर किर्तन गायन में निपुण बच्चों ने कमाल कर दिया है।
बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की कमेटी के सहयोग से कोल्हान के विभिन्न गुरुद्वारों मे करवाया जा रहा है। ये कार्यक्रम आगामी 25 नवंबर तक अलग अलग गुरुद्वारों मे निरंतर चलेगा। इस संबंध सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा संगत को लगातार अवगत करवाया जा रहा है।(नीचे पढें पूरी खबर)
इस कार्यक्रम का अंतिम दिवान 25 नवंबर को मानगो गुरुद्वारा साहिब में बड़े पैमाने पर किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं।
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने जमशेदपुर की समस्त संगत से अपील करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में जरूर हाजरी भरें।और श्री गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान को याद करें।
25 नवंबर तक का विवरण
22 नवंबर
सुबह
सोनारी गुरुद्वारा
शाम
गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा एवं संत कुटिया गुरुद्वारा
23 नवंबर
सुबह
कीताड़ी गुरुद्वारा
शाम
बिरसानगर गुरुद्वारा
24 नवंबर
सुबह
बिष्टुपुर गुरुद्वारा
शाम सुंदर नगर गुरुद्वारा
25 नवंबर
सुबह
मांनगो गुरुद्वारा एव घाटशिला गुरुद्वारा गुरुद्वारा
शाम
स्टेशन रोड गुरुद्वारा
इस विवरण में गुरुद्वारा कमेटियों की मांग पर अन्य गुरुद्वारों के नाम भी जोड़े जा सकते हैं.