jamshedpur-गुरमीत सिंह तोते को बधाई देने का सिलसिला जारी,know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News

टाटा मोटर्स यूनियन के तीसरी बार अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर गुरमीत सिंह तोते को बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला निरतंर जारी है।इस बीच जदयू नेता एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव,सिख विजडम के संयोजक एवं जदयू नेता कुलविंदर सिंह पन्नु एवम मोशन क्लासेज के ऑर्गनाइजर एवं किताडीह गुरु द्वारा प्रबंधन समिति के पूर्व प्रधान सरदार अर्जुन सिंह वालिया एवं दर्शन सिंह काले ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह एवं महामंत्री श्री आर के सिंह को उनके जीत पर यूनियन परिसर में पहुंचकर बधाई दी। एवं मजदूरों के लिए बेहतर कार्य करने का आग्रह किया।
इस पर गुरमीत सिंह तोते ने आश्वासन देते हुए कहा कि यूनियन ने हमारे जो विश्वास दिखाया है। उनको कभी निराश नहीं होना पड़ेगा।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इसे भी पढ़ें।



