jamshedpur-सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया.know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मांन से भी मिले
जमशेदपुर I झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने मोराबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में हेमंत सोरेन को चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई समारोह में श्रीमती कल्पना सोरेन के आमंत्रण पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारी यो ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला सलाहकार परविंदर सिंह सोहल सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू गुरमीत सिंह राजू पांडे शामिल थे
शपथ ग्रहण समारोह के बाद केंद्रीय कमेटी के अधिकारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की एवं उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया साथ ही जमशेदपुर में आने के लिए आमंत्रित किया जिसे उन्होंने स्वीकार किया
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।