jamshedpur-सन्नी ग्रुप एवं सांझी आवाज द्वारा लोहड़ी नाइट कार्यक्रम कल।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
सन्नी ग्रुप एवं सांझी आवाज द्वारा लोहड़ी नाइट कार्यक्रम कल।
जमशेदपुर: शहर के पंजाबी दिलों की धड़कन माने जाने वाले सन्नी भांगड़ा ग्रुप एवं सांझी आवाज संस्था के संयुक्त तत्वावधान से शहर में लोहड़ी नाइट का आयोजन किया जा रहा है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस संबंध में दूरभाष पर जानकारी देते हुए सन्नी भांगड़ा ग्रुप के संयोजक ने बताया कि जमशेदपुर शहर के बर्मामाईंस ग्राउंड मे कल यानी 30 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लोहड़ी नाइट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंजाबी लोकगीतों पर आधारित भांगड़ा एवं कल्चरल प्रोग्राम किया जाएगा। एवं सिख वक्ता लोहड़ी के त्यौहार के बारे में दर्शकों को अवगत करायेंगे।
इस मौके पर कार्यक्रम में आये हुए मेहमानों को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजकों ने जमशेदपुर शहर के सभी वर्गों के लोगों को अपील की है कि कार्यक्रम में जरूर पहुंचे और रंगारंग प्रोग्राम का आनंद लें।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें।