jamshedpur-भगवान सिंह की माता की अंतिम अरदास मंगलवार को मानगो गुरुद्वारा साहिब में,know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह की माता जी स्वर्गवासी सरदारनी सुरजीत कौर की अंतिम अरदास मंगलवार को मानगो गुरुद्वारा साहिब होगी।
गौरतलब है कि, बीते दिनों 12 नवंबर को भगवान सिंह, हरजिंदर सिंह, जसबीर सिंह सिरे एवं अवतार सिंह की पूजनीय माता जी सुरजीत कौर का देहांत 86 वर्ष की आयु में हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माता सुरजीत कौर की याद में रखे गए सहज पाठ की समाप्ति डिमना रोड स्थित आवास पर होगी जबकि गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो में दोपहर बारह बजे से एक बजे तक सबद -कीर्तन होगा। उपरांत, माता सुरजीत कौर की अंतिम अरदास होगी तथा गुरु का अटूट लंगर बरताया जायेगा।
भगवान सिंह और परिवारजनों ने निवेदन किया है कि इस दुख की घड़ी में माता जी की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास में शामिल होने की कृपा करें।