jamshedpur-नगर किर्तन के दौरान गुम हुए पर्स की तलाश।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर 15 नवंबर को निकाले गए नगर किर्तन के दौरान एक श्रद्धालु सतवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर सिंह का पर्स गुम हो गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सतवंत सिंह ने बताया कि ये घटना बसंत टॉकीज के पास की है। जब नगर किर्तन में वह अपने परिवार के साथ पालकी साहिब में माथा टेकने गये। अत्यधिक भीड़ होने की वजह से धकामुक्की के दौरान उनका पर्स गिर गया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
उन्होंने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के माध्यम से संगत से अनुरोध किया है कि यदि किसी को उनका पर्स मिला है तो कृपया साक्ची गुरुद्वारा साहिब के ऑफिस में जमा करा दें। या मोबाइल नंबर 6200824041,8229047688 पर संपर्क करें।
पर्स में यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड, टाटा डिवीजन के टिनप्लेट का गेट पास जिसका पर्सनल नंबर 430638 एवं 3-4 सौ रुपये थे। पर्स का रंग काला है।
पता:
सतवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर सिंह
क्वार्टर नंबर 16
पाला रोड
टिनप्लेट
नियर गोलमुरी थाना
ये समाचार आप जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें।