jamshedpur-झारखंड के पूर्व मंत्री का छलका दर्द,’35 सेकंड के वीडियो ने हरा दिया चुनाव’,know more about.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

साभार: सोशलमीडिया

विधानसभा चुनाव में हार के लिए विपक्षी साजिश की ओर इशारा करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा, “एक सुनियोजित साजिश के तहत मेरे चुनाव अभियान का एक वीडियो वायरल कर दिया गया, जिससे मेरी चुनावी तैयारियों को खासा नुकसान पहुंचा.”

झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद भी कई नेताओं के लिए अपनी हार पचा पाना आसान नहीं हो रहा है. पूर्वी राज्य के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाने वाले बन्ना गुप्ता भी चुनाव हारने वाले नेताओं में शामिल हैं. कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आरोप लगाया कि 35 सेकंड का एक वीडियो क्लिप विधानसभा चुनावों में मेरी हार का एक बड़ा कारण बना.

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार बन्ना गुप्ता ने कल बुधवार को यह आरोप लगाया कि उनके अभियान के बारे में ‘साजिश के तहत’ आधा सच बताने वाला 35 सेकंड का वीडियो क्लिप हाल में खत्म हुए विधानसभा चुनावों में उनकी हार की एक बड़ी वजह बनी. इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का प्रचार ठीक से नहीं किया जा सका.

सरयू राय के हाथों मिली थी शिकस्त

हेमंत सोरेन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रत्याशी सरयू राय से 7,800 से अधिक मतों के अंतर से चुनाव हार गए. सरयू को 103631 वोट मिले तो बन्ना गुप्ता के खाते में 95768 वोट आए. पिछले हफ्ते शनिवार को आए चुनाव परिणाम में झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटा, जिसने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटों पर कब्जा जमा लिया.

बन्ना गुप्ता ने कहा, “एक सुनियोजित साजिश के तहत मेरे चुनाव अभियान का एक विकृत वीडियो वायरल कर दिया गया, जिससे मेरी चुनावी तैयारियों को खासा नुकसान पहुंचा.” 2014 के बाद 2024 में सरयू के हाथों हारने वाले पूर्व मंत्री बन्ना ने कहा कि उन्होंने शुरुआत में इसे गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि उन्होंने ऐसा मान लिया था कि आजकल प्रचार के दौरान ऐसी चीजें आम हो गई हैं.

जानबूझकर वायरल किया आधा हिस्साः बन्ना

उन्होंने कहा, “मैंने कहा था कि अगर कोई हिंदू कट्टरपंथी किसी मुसलमान पर हमला करता है, तो मैं उसकी रक्षा के लिए उसके सामने खड़ा रहूंगा और अगर कोई मुस्लिम कट्टरपंथी किसी हिंदू पर हमला करता है, तो मुसलमान हिंदू की रक्षा के लिए खड़े होंगे. उन्होंने कहा, “हालांकि, बयान का सिर्फ शुरुआती हिस्सा (मेरे 75 मिनट के भाषण का 35 सेकंड का क्लिप) मेरे विरोधियों की ओर से वायरल कर दिया गया. इसकी मुझे भारी कीमत चुकानी पड़ी.”

साथ ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी दावा किया कि उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र में करीब 1400 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं. इसमें एक फ्लाईओवर और एक अस्पताल का अपग्रेडेशन भी शामिल है, लेकिन इसका ठीक से प्रचार नहीं किया जा सका. अंत में बन्न गुप्ता ने यह उम्मीद जताई कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए जो काम शुरू किए हैं, वे बिना किसी समस्या के जारी रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *