jamshedpur-श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव की तैयारियों को लेकर सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की हुई बैठक।know more about it.
1 min readjamshedpur
Sikh Media
Daily Dose News
जमशेदपुर: आगामी 6 जनवरी को टेल्को गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर निकलने वाले नगर किर्तन की तैयारियां शुरू कर दी गयीं हैं।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इसको लेकर सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा द्वारा प्रधान बीबी रविंदर कौर के नेतृत्व में सीजीपीसी दफ़्तर के परिसर में बैठक बुलाई गयी। जिसमें शहर की सभी स्त्री सत्संग सभाओं ने भाग लिया।
इस संबंध में सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर ने सिख मीडिया के संवाददाता को बताया कि आगामी 6 जनवरी 2025 को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 358 वां प्रकाशोत्सव जमशेदपुर की सिख संगत बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मना रही है। जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार नगर किर्तन टेल्को स्थित गुरुद्वारा साहिब से आरम्भ होगा। जिसका समापन साक्ची गुरुद्वारा साहिब में होगा।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
प्रधान बीबी रविंदर कौर ने कहा कि आज की बैठक मे नगर किर्तन में सिख मर्यादा का ध्यान रखते हुए नियमावली बनाई गई है। जिसके तहत पवित्र निशान साहिब को अमृतधारी सिख बीबी ही पकड़ेंगी। और नगर किर्तन में सफेद सुट एवं केसरी चुन्नी का ड्रेस निर्धारित किया गया। बैठक में एक अहम फैसला लेते हुए कहा गया कि नगर किर्तन के दौरान बीबियाँ चिकन सूट, प्लाजो, पैंट, पारदर्शी कपड़े आदि बिल्कुल ना पहने ये मर्यादा के उलट है। नगर किर्तन में गहने पहनने पर भी पाबंदी लगाई गई।
पहली बार हुआ ऐतिहासिक काम।
सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर के नेतृत्व में इस बार की मिटींग में पहली बार ऐसा हुआ कि स्त्री सत्संग सभाओं द्वारा नगर किर्तन में भाग लेने की सिरियल नंबर की पर्चियां खुद ही निकाली गयीं। बताते चलें कि इसके पहले सिरियल नंबर की पर्चियां सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा निकाली जाती थी। इस बार इस विषय पर सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह से सहमति लेकर स्त्री सत्संग सभाओं ने अपने जत्थे का सिरियल नंबर की पर्ची खुद निकाली। इस बारे मे बीबी रविंदर कौर ने कहा कि ये काम पहली बार हुआ है। जिससे सभी सभाएं संतुष्ट हैं। और इसके लिए उन्होंने सीजीपीसी प्रधान का आभार जताया।
इस अवसर पर बीबी रविंदर कौर प्रधान सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा के अलावा बीबी कमलजीत कौर चेयरमैन, सुखवंत कौर, परमजीत कौर, पलविंदर कौर, जतिंदर पाल कौर, बलविंदर कौर, कमलेश कौर, मंजीत कौर, जोगिंदर कौर, जसबीर कौर, अरविंदर कौर, शरनजीत कौर आदि मौजूद थे। बीबी रविंदर कौर के अनुसार आज की बैठक में सभी सभाओं ने हिस्सा लिया। और अंत में बीबी परमजीत कौर ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।