jamshedpur-गोलमुरी सिख युवक की पिटाई प्रकरण:आजाद समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता सुरजीत सिंह पहुंचे पीड़ित के घर।know more about it.
1 min readjamshedpur
DAILY DOSE NEWS
गोलमुरी सिख युवक की पिटाई प्रकरण:आजाद समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता सुरजीत सिंह पहुंचे पीड़ित के घर।
पिछले दिनों गोलमुरी में सिख युवक की पिटाई और उसके धार्मिक चिन्ह केश के साथ छेड़छाड़ होने से आहत आजाद समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता सरदार सुरजीत सिंह अपने साथियों के साथ गोल मुरी में काम करने वाले मनिफिट सोखी कॉलोनी निवासी राजदीप सिंह से मिलने गए।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
सर्वविदित है कि बीते दिन राजदीप के ऊपर कुछ लोगों ने हमला किया था । आज सुरजीत सिंह और उनकी पूरी टीम ने राजदीप से मिलकर उसे हौसला बंधाया और हर संभव मदद करने का वादा किया । राजदीप ने भी आए सभी साथी सरदार मान सिंह, सोनी कौर, बलजीत कौर, रंजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, राहुल सिंह का तहे दिल से धन्यवाद किया ।
गुरुद्वारा साहब बिरसानगर के नए मुख्य सेवादार बनाए गए परमजीत सिंह रोशन
जमशेदपुर स्थित गुरुद्वारा साहब बिरसानगर के नए मुख्य सेवादार बनाए गए परमजीत सिंह रोशन और उनके कमेटी के सीनियर मीत प्रधान सरदार प्रीतम सिंह जी को गुरुद्वारा साहिब सीताराम डेरा के पूर्व प्रधान और आजाद समाज पार्टी के मौजूदा जिला प्रवक्ता सरदार सुरजीत सिंह और उनकी टीम ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और परमजीत सिंह के कार्यकाल के 3 साल में जो भी समाज में सेवा होगा उसमे हर संभव मदद के लिए वादा किया । सम्मानित करने वालों में बलजीत कौर, सोनी कौर, मान सिंह, जगदीप सिंह गोल्डी, जसप्रीत सिंह, राजवीर सिंह राहुल, हरप्रीत सिंह, अमृत सिंह शामिल थे ।
सम्मानित करने वालों में बलजीत कौर, सोनी कौर, मान सिंह, जगदीप सिंह गोल्डी, जसप्रीत सिंह, राजवीर सिंह राहुल, हरप्रीत सिंह, अमृत सिंह शामिल थे ।