September 9, 2024

jamshedpur-सुपर ओवर में जीत दर्ज कर स्वर्णरेखा बनी एमपीएल-5 की चैंपियन,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

सुशील टुडू मैन ऑफ़ द सीरीज, राजेश महतो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सचिन सोनू सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, बलजीत संसोआ बने मैन ऑफ़ द फाइनल

टीम स्वर्णरेखा ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम नव ऊर्जा को सुपर ओवर में हराकर महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) टेनिस बॉल क्रिकेट के पांचवे संस्करण का खिताब जीत लिया।
टीम नव ऊर्जा के राजेश महतो लीग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किये गए जबकि टीम स्वर्णरेखा के सुशील टुडू को मैन ऑफ़ द सीरीज तथा टीम अन्नपूर्णा के सचिन कुमार सोनू क्रिकेट लीग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बने। फाइनल में धमाकेदर बल्लेबाजी करने वाले बलजीत संसोआ मैन ऑफ़ द फाइनल रहे।

आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड द्वारा कर्मचारियों के लिए आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) के सभी मैच महादेव खेल प्रांगण में खेले गए।
फाइनल मैच में टीम स्वर्णरेखा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम स्वर्णरेखा ने निर्धारित 10 ओवरों में दो विकेट खोकर शानदार 109 रन बनाये। देबबर्ता सिन्हा (15), सुशील टुडू (39) और मैन ऑफ़ द फाइनल बलजीत संसोआ ने तीन छके और चार चौके के मदद से अविजित 46 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। टीम नव ऊर्जा की ओर से संतोष मिश्रा और नीरज कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

जवाबी पारी में राजेश महतो की आतिशी पारी (42) की बदौलत टीम नव ऊर्जा ने भी निर्धारित 10 ओवरों में 109 रन बनाकर मैच टाई करा दिया जिसमे सुमित महतो (25) और संतोष मिश्रा (13) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजेश महतो और सुमित महतो ने महज सात रन का लक्ष्य टीम स्वर्णरेखा के सामने रखा जिसे सुशील टुडू और मिथुन माझी की जोड़ी ने केवल तीन गेंदों में 10 रन बनाकर मैच और चैंपियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया।
महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) में कुल बारह टीमें खेल रहीं थीं जिसमे स्वर्णरेखा, कवच, नव ऊर्जा, अन्नपूर्णा, शक्तिस्रोत, श्रमशक्ति, उजाला, प्रतिष्ठा, जीवनदायिनी, संकल्प, सिदो कान्हू और प्रकाश ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की थी।

jamshedpur

फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने पारितोषिक वितरण किया तथा खिलाडियों का हौसला आफजाई की उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी तथा सभी खिलाड़ियों को मैडल देकर पुरस्कृत किया। दस दिन तक चले महादेव प्रीमियर लीग (एमपीएल) में सभी उच्चाधिकारी और कर्मचारियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए टूर्नामेंट को सफलतम बनाया।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *