jamshedpur-राईट टू रिकॉल पार्टी से सुरजीत सिंह ने किया नामांकन।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
आज जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा 48 के चुनाव मैदान में राईट टू रिकॉल पार्टी से जमशेदपुर के सीतारामडेरा क्षेत्र के रहने वाले उम्मीदवार सुरजीत सिंह ने जमशेदपुर पूर्वी के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सुरजीत सिंह और समर्थकों में काफी जोश और उत्साह देखा गया।
सुरजीत सिंह ने बताया कि पहले उनका मन निर्दलीय चुनाव लड़ने का था। लेकिन राईट टू रिकॉल पार्टी द्वारा उनसे संपर्क किया गया और अपनी पार्टी के बारे मे बताया गया। राईट टू रिकॉल पार्टी का देश की सम्पन्नता और सभी धर्मों को साथ लेकर चलने पिछड़ों और दलित वर्ग को उनका हक दिलाने वाली निति पसंद आई और मैने इस पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बनाया। ताकि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विकास के लिए काम कर सकूँ।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दुख इस बात का होता है कि ये पार्टियां सिखों को चुनाव के समय वोट के लिए इस्तेमाल तो करतीं हैं। किन्तु जब टिकट देने की बारी आती है तो नजर अंदाज कर दिया जाता है। राईट टू रिकॉल पार्टी का धन्यवाद करता हूँ कि पार्टी ने हमारे उपर विश्वास जताया और चुनाव मैदान में उतारा।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
चुनावी मुद्दा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस समय क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यदि मैं इस चुनाव में विजयी हुआ तो जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले मोहल्ला क्लिनिक के निर्माण पर काम करुंगा। ताकि क्षेत्र की जनता को एमजीएम और टीएमच के भीड़ में जाने से राहत मिले। और प्राइवेट स्कूलों में मनमानी ढंग से फीस बढ़ोतरी और रि एडमिशन का बोझ भी हमारा चुनावी मुद्दा है। इससे अभिभावकों को राहत दिलाने का काम करेंगे।
उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सभी वोटरों से अपील करते हुए कहा कि उनके चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर पर बटन दबा कर विजयी बनायें।
सम्बंधित खबरें