jamshedpur-सीजीपीसी के आग्रह पर कीर्तन दरबार में तबदीली, know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सीजीपीसी के आग्रह पर कीर्तन दरबार में तबदीली, अब क्लब के बजाय सोनारी गुरुद्वारा साहिब में मनाया जायेगा गुरु रामदास जी का प्रकाश दिहाड़ा
कोल्हान में सिखों की सिरमौर धार्मिक संस्था सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के अनुरोध पर सकारात्मक पहल करते हुए गुरु रामदास सेवा दल ने सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा सहयोग की पेशकश के बाद एक दिवसीय कीर्तन दरबार के आयोजन स्थली को परिवर्तन कर कथित क्लब से गुरुद्वारा साहिब सोनारी में हस्तांतरित कर प्रशंसनीय कार्य किया है।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं
बुधवार को इस विषय पर प्रकाश डालते हुए सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई थी जिसमे धार्मिक संस्था गुरु रामदास सेवा दल, सोनारी द्वारा सिखों के चौथे गुरु साहब गुरु रामदास जी का प्रकाश दिहाड़ा किसी क्लब में आयोजित किये जाने की बात कही गयी थी, जो कि सरासर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के फरमान अनुसार नियमावली के विरुद्ध थी।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने एवं अकाली दल, जमशेदपुर ने आयोजन समिति के अध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह से अनुरोध किया कि फरमान का सम्मान करते हुए वे कीर्तन दरबार का आयोजन किसी क्लब के बजाय गुरुद्वारा साहिब में आयोजित किया जाये। भगवान सिंह ने बताया इस विषय पर उन्होंने सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार तारा सिंह से भी सी विषय पर सहयोग का अनुरोध किया जिसे तारा सिंह ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस तरह दोनों पक्षों ने कौमी एकता का प्रेरणादायक परिचय देते हुए कीर्तन दरबार सोनारी गुरुद्वारा साहिब में 26 अक्टूबर को आयोजित करने का फैसला कर समाज में सकारात्मक सन्देश दिया है। भगवान सिंह दोनों ही पक्षों का हार्दिक धन्यवाद किया और जमशेदपुर की संगत से अपील की है कि कीर्तन दरबार में हाजरी भर कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।
सीजीपीसी के आग्रह का सम्मान कर कौमी एकता बरकरार रखने के लिए सरदार भगवान सिंह, अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला सहित अकाली दल, जमशेदपुर ने बलबीर सिंह और तारा सिंह का आभार जताया।
सम्बंधित खबरें