jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी पर्व कल मनाया जाएगा।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
Daily Dose News
गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी पर्व कल मनाया जाएगा।
जमशेदपुर: शहर के गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं स्त्री सत्संग सभा गौरीशंकर रोड, सिख नौजवान सभा गौरीशंकर रोड के सौजन्य से श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी दिवस कल यानी 6 दिसम्बर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा।
इस संबंध में गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इन्द्र जीत कौर ने बताया कि सिख पंथ में अनेकों शहादत हुईं हैं। जिसमें सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर जी की शहादत तब हुई जब मुगल बादशाह औरंगजेब कश्मीरी पंडितों को जबरन मुसलमान बना रहा था। श्री गुरु तेगबहादुर जी की शहादत स्वर्णिम इतिहास के पन्नों पर अंकित किया गया है।
श्री गुरु तेगबहादुर जी के शहादत को याद करते हुए गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में 6 दिसम्बर दिन शुक्रवार को शाम रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत ठीक 7 बजे से 7:30 बजे तक श्री गुरु तेगबहादुर जी द्वारा उच्चारण किया गया नौवें महले के श्लोक का पाठ संगति रुप में किया जाएगा। 7:30 बजे से 8 बजे तक स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा गुरबाणी किर्तन एवं 8 बजे से 8:20 बजे तक बीबी सतवंत कौर गुरु तेगबहादुर जी के इतिहास के बारे मे संगत को अवगत कराएंगी। 8:20 बजे से रात 9 बजे तक हजूरी रागी मनोहर गुरबाणी किर्तन से संगत को निहाल करेंगे। कार्यक्रम के अंत में विश्व के कल्याण एवं सिखों के चढ़दीकला के लिए अरदास और हुकमनामा लिया जाएगा।
और गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ
*ਦੇਸੀ ਡੀਲਾਇਟ
*ਜੇਮਕੋ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ
*ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,
*ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,
*ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ,
*ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ,
*ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,
*ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,
*ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ,
*ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,
*ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,
*ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,
*ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਔਨਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ,
ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।