jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा के प्रधान स. हरजिंदर सिंह ने कमेटी के सदस्यों के साथ जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
jamshedpur/01/01/2024/Mon
[Content Source By Gurdeep Saluja]
जमशेदपुर स्थित सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरजिंदर सिंह ने इस कड़कती ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया।
सरदार हरजिंदर सिंह जी का कहना है कि जमशेदपुर में इन दिनों ठंड काफी बढ़ गई है। इस मौसम को देखते हुए कमेटी के अन्य सदस्यों से गरीबों और जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों की सहमति पर संज्ञान लेते हुए तुरंत 100 कंबलों का आर्डर दिया गया।और विगत दो दिनों से निरंतर कंबल वितरण की सेवा चल रही है।
सरदार हरजिंदर सिंह ने आगे बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गरीबों को कंबल के साथ- साथ उनके लिए नाश्ता के पैकेट का भी बंदोबस्त कराया गया था। कम्बल बांटने की सेवा जमशेदपुर के साक्ची क्षेत्र के ऑई हास्पिटल, एमजीएम हास्पिटल, बिस्टुपुर स्थित राममंदिर और सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब के बाहर बैठे हुए जरुरतमंदों के बीच किया गया।
ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और टर्बनेटर द पेडलर्स के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
*********************************************************************************************
सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की खास बात ये रही कि प्रधान सरदार हरजिंदर सिंह ने गुरुद्वारा साहिब के सभी सेवादारों को भी एक एक कंबल दिया। ताकि गुरुद्वारा साहिब के सेवादार भी इस कड़कती ठंड में अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकें।
सेवादारों ने प्रधान हरजिंदर सिंह जी के इस उदारवादी सोच का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया।
स. हरजिंदर सिंह ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि सीतारामडेरा गुरुद्वारा की ओर से जल्द ही भूखे गरीब लोगों के लिए रोटी सब्जी के पैकेट तैयार किये जाएंगे। जो कि जरूरतमंदो के बीच बांटे जाएंगे।
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 8229047688