jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में नये साल के उपलक्ष्य पर किर्तन दरबार।know more about kirtan.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
jamshedpur/01/01/2024/Mon
[Content Source By Gurdeep Saluja]
जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी स्थित गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा टुईलाडुंगरी में नए साल 2024 के आगमन के खुशी में स्थानीय सिख संगत द्वारा किर्तन दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें रात 9:00 बजे से 10:30 बजे तक प्रभजोत सिंह ( मनी) और 10:30 से 12:15 बजे तक भाई परदीप सिंह दिल्ली वाले ने किर्तन गायन किया। 2023 को अलविदा और 2024 के आगमन पर वाहेगुरु जी से अरदास करते हुए सभी उपस्थित संगत ने गुरु महाराज जी पर फूलों की बरखा की गयी।उसके पश्चात अरदास और दिवान की समाप्ति की गई।
इस मौके पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संगत के लिए जलेबी ब्रेड चाप औऱ दूध की सेवा की गयी।इस समागम में समूह सिख संगत का सहयोग रहा।
*********************************************************************************************
ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और टर्बनेटर द पेडलर्स के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
**********************************************************************************************
This News Brought To you by Sonari Gurudwara Parbandhak Committee jsr and Turbanators The Pedalers
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 8229047688