jamshedpur-झारखंड के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सिख इतिहास? know more about it.

jamshedpur

Daily Dose News

झारखंड के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सिख इतिहास?

जमशेदपुर: भारतवर्ष में सिखों के गौरवमयी इतिहास को बहुत कम लोग ही जानते हैं। जबकि भारतीय संस्कृति में सिखों का बहुमुल्य योगदान है। सिखों ने मुगल काल के दौरान और अंग्रेज़ी हुकूमत के दौरान देश के लिए अपनी बहुमूल्य कुर्बानी दी हैं।

किन्तु अफसोस कि बात है कि स्कूलों के पाठ्यक्रम में बच्चों को सिखों के इतिहास के बारे में नहीं पढ़ाया जाता। जिससे देश की जनता सिख इतिहास से वंचित है।

jamshedpur

पिछले दिनों सोनारी गुरुद्वारा साहिब के एक कार्यक्रम में विशेष रूप पहुंचे झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के वॉयस चेयरमैन सरदार ज्योति सिंह मथारु ने मीडिया से साक्षात्कार के दौरान संगत को आश्वासन देते हुए कहा कि जब राज्य में रघुवर दास की सरकार थी। उस वक्त ये मामला प्रकाश में आया था। लेकिन उस वक्त रघुवर सरकार ने इसपर कोई तवज्जो नहीं दिया और मामला ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया।

Interview with Sardar Jyoti Singh Matharu, Vice President, State Minority Commission

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

चूंकि अब फिर से सिख संगत द्वारा इसकी मांग की जा रही है। तो जल्द ही मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को मिलकर इस मामले पर संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिखों का गौरवमयी इतिहास किसी से छुपा हुआ नहीं है। लेकिन अगर इसे स्कूलों में पढ़ाया जाएगा तो आगे आने वाली पीढ़ी को इतिहास की जानकारी होगी।

बता दें, कि स्कूलों में सिख इतिहास से जुड़े पाठ्यक्रम को शामिल करने के लिए गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के जमशेदपुर जोन प्रभारी सरदार गुरदीप सिंह सलुजा ने श्री ज्योति सिंह मथारु से आग्रह किया था।


jamshedpur-विकास कार्यों के लिए निशान सिंह की हुई प्रशंसा, माथा टेकने साकची गुरुद्वारा पहुंचे लक्खा.


National-पटना साहिब कमेटी 15 दिनों में अपना पक्ष रखें नहीं तो होगी कार्रवाई।


jamshedpur-सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की दूसरी पुण्यतिथि पर गुरुवाणी एवं किर्तन का आयोजन।


jamshedpur-सीजीपीसी व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों को डेली डोज़ न्यूज़ चैनल ने दिखाया आइना।तो रिमूव किया नंबर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *