jamshedpur sikh community-कदमा निवासी बलविंदर सिंह का निधन,know more about the deceased person.
jamshedpur sikh community
जमशेदपुर I कदमा स्त्री सत्संग सभा की पदाधिकारी बलविंदर कौर के पति सरदार बलविंदर सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई वह 62 वर्ष के थे वह अपने पीछे पत्नी बलविंदर कौर पुत्र जसप्रीत सिंह शैली पुत्री रमनदीप कौर का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं बलविंदर सिंह के निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह कदमा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बलदेव सिंह ट्रस्टी ताजवीर कलसी सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरपर्सन कमलजीत कौर सुखजीत कौर महासचिव परमजीत कौर कदमा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान राजपाल कौर एवं अन्य ने गहरा दुख व्यक्त किया है
स्वर्गीय बलविंदर सिंह की सव यात्रा 31 अक्टूबर को दिन के 10 बजे कदमा स्थित निवास स्थान से पार्वती घाट के लिए निकलेगी

Daily Dose News 24/7