Loading ...

jamshedpur-सिख समाज ने किया पूर्णिमा साहू का किया जोरदार स्वागत,know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

जमशेदपुर पूर्वी जमशेदपुर की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू के आवास पर सिख समाज के लोग बधाई देने पहुंचे और उन्हें कृपाण एवं शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया जमशेदपुर विधानसभा में सिख समाज की बहुत बड़ी आबादी रहती है और जमशेदपुर विधानसभा में इनका अच्छा खासा वोट बैंक है इस बार जमशेदपुर की सिखों ने पूर्णिमा साहू को जीतने के लिए अपने मत अधिकारों का प्रयोग कर पूर्णिमा साहू को विजय बनाने का काम किया

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

सिख समाज के ओर से सम्मानित करने वाले सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरदीप सिंह छनिया अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल ने कृपाण देकर पूर्णिमा साहू का स्वागत किया एवं बधाई दिए इस मौके पर CGPC के उपाध्यक्ष चंचल सिंह कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी तीन प्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर जमको गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह जग्गा पाजी बारीडी गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह सोखी सुखविंदर सिंह राजू सुरेंद्र सिंह शिंदे सुखदेव सिंह बिट्टू दर्शन सिंह कल सेंट्रल सखी श्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन कमलजीत कौर टूईला गुरुद्वारा की स्त्री सभा की प्रधान सत्नाम कोर बिरसानगर गुरुद्वारा की प्रधान गीता कौर कुलवंत सिंह बंटी सुखदेव सिंह मिट्ठू मनोहर सिंह हरभजन सिंह जगतार सिंह अमरजीत सिंह सतपाल सिंह सत्य मनजीत सिंह मंजू दलबीर सिंह फौजी कुलवंत सिंह पहलवान सोनू सिंह सतविंदर सिंह लादेन सुखविंदर सिंह राजू बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष नौजवान शामिल थे

jamshedpur

सम्बंधित खबरें


CGPC NEWS-पंजाब बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए किरीबुरु एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर टीम ने सौंपी धनराशि।


JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा कमिटी ने किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह का अभिनंदन.


jamshedpur-साकची में होगा नगर कीर्तन का अविस्मरणीय स्वागत: निशान सिंह


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम में पहुंचे ज्योति सिंह मथारु किया गया सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *