jamshedpur-परमजीत सिंह रोशन ने नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा दास को किया सम्मानित।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
परमजीत सिंह रोशन ने नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा दास को किया सम्मानित।
जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने पूर्वी के नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास को शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूरी टीम और समाजसेवी चिंटू सिंह मौजूद थे।
इस मौके पर बिरसानगर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह ने पूर्णिमा दास को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित विधायक पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए कार्य करेंगी।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें।