jamshedpur sikh community-कौम की बेटी को नौकरी देने आगे आए प्रबंधक कमेटियां,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur sikh community

Daily Dose News

झारखंड राज्य में डीएलएड परीक्षा में प्रथम स्थान रखने वाली शहर की बेटी हरप्रीत कौर को नौकरी देने के लिए प्रबंधक कमेटी को आगे आने की अपील की है।
गुरुवार को हरप्रीत कौर के आवास में सांझी आवाज के अध्यक्ष सतबीर सिंह सोमू, चंचल सिंह भाटिया, तरवींदर सिंह भाटिया, पिंटू सैनी, हरविंदर सिंह, मलविंदर सिंह भामरा, गुरुचरण सिंह रवींद्र सिंह रिंकु आदि पहुंचे और उसे गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
पिता गुरबचन सिंह और मां बलविंदर कौर को आश्वस्त किया गया कि अपनी उपलब्धि से हरप्रीत कौर ने शहर और कौम का मान बढ़ाया है।
ऐसे में मानग, साकची, बर्मामाइंस और टीनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी एवं अन्य कमेटियों के प्रधान से अपील की गई कि वे कमेटी द्वारा संचालित अल्पसंख्यक हाई अथवा प्राइमरी स्कूल में इस बच्ची को रोजगार देने का काम करें।
हरप्रीत कौर ने डीएलएड से पहले बी एड भी किया हुआ है ऐसे में किसी तरह की अड़चन नहीं आने वाली है।
हरप्रीत ने 10वीं 12वीं एवं कॉलेज में भी अच्छे स्कोर प्राप्त किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *