November 7, 2024

jamshedpur-30 साल से एक ही परिवार को टिकट क्यों? – शिवशंकर सिंह

1 min read
Spread the love

jamshedpur

बीजेपी नेता शिवशंकर सिंह ने कहा, टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. जमीन पर मेहनत करने वालों को नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में कार्यकर्ता उन्हें चुनावी मैदान में उतारने को बोल रहे हैं. वह समर्थकों की भावना का सम्मान करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार हैं. शिवशंकर ने ये भी कहा कि 30 साल से इस सीट पर रघुवर दास के परिवार को ही टिकट दिया जा रहा है, जो कार्यकर्ताओं की नाराजगी का बड़ा कारण है.

वहीं, समर्थकों का कहना है कि शिवशंकर सिंह 25 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक सक्रिय थे. जनता के हर सुख-दुख में हमेशा खड़े रहे. वह यहां से टिकट के लिए प्रबल दावेदार थे. 

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

कार्यकर्ताओं में चर्चा थी कि टिकट घोषणा के पहले शिवशंकर ही इस सीट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन, पार्टी ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधू पूर्णिमा दास को टिकट दे दिया है. अब इसे लेकर पार्टी के अंदर एक धड़ा नाराज चल रहा है. जिससे अब माना जा रहा है कि रघुवर दास की बहू की राह मुश्किल हो सकती है.

साभार: सोशलमीडिया

jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार का जन संपर्क अभियान जारी,know more about it.

jamshedpur-सौरभ विष्णु ने बारीडीह, सिदगोड़ा, गोलमुरी आदि इलाके में चलाया जनसंपर्क अभियान,know more about it.

jamshedpur-दुकानदार सावधान, यदि कस्टमर को अंकल बोलोगे तो होगी पिटाई। know more what is the matter?

jamshedpur-10 नवंबर को मनाया जाएगा शिरोमणि भक्त बाबा नामदेव जी का 754वां जन्म दिहाड़ा,know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *