jamshedpur-अंतिम सांस तक समाज एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करता रहूंगा – सरदार शैलेंद्र सिंह,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

जमशेदपुर I गत 26 दिसंबर को झारखंड राज्य गुरुद्वारा एवं सेंट्रल कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह को दिल्ली समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर 30 दिग्जो के साथ अटल तिरंगा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर कदमा गुरुद्वारा साहिब में

कदमा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख स्त्री सत्संग सभा एवं सिख नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में शाल ओढहाकर स्वरूपा एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बलदेव सिंह एवं चेयरमैंन गुरमीत सिंह एवं ट्रस्टी ताजवीर कलसी ने अपने संबोधन में कहा कि कदमा के लोग सन 2000 से सरदार शैलेंद्र सिंह से जुड़े रहे हैं और आज भी जुड़े हुए हैं हम लोगों को इनको नजदीक से देखने का मौका मिला है सच्चे अर्थों में इस अटल तिरंगा अवार्ड के सही हकदार सरदार शैलेंद्र सिंह ही थे

ਏ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ,-ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ, ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

jamshedpur

इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है यह सम्मान संपूर्ण झारखंड का हैजिन्होंने समय समय पर मेरा हर प्रकार से सहयोग किया
इस मौके पर बाबा ज्ञानी हरविंदर सिंह सनी नरेंद्र सिंह वालिया अमरजीत सिंह मनजीत सिंह बाट मनजीत सिंह एडवोकेट कुलवंत सिंह पलविंदर सिंह लखविंदर सिंह कृपाल सिंह अमरजीत सिंह सागु सिख नौजवान सभा के प्रधान गुरु शरण सिंह सूरज सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान राजपाल कौर भोगल जसमीत कौर रविंदर कौर जसपाल कौर मनजीत कौर मनजीत कौर सैनी दलजीत कौर रानो कौर आदि कई लोग शामिल थे

jamshedpur

ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, दुपट्टा सागर,बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्युनिकेशंस के सहयोग से प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *