Loading ...

jamshedpur-सरदार शैलेंद्र सिंह पीएचइडी विभाग पर भड़के.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

daily dose news

जमशेदपुर l सफ्रीगंज मोहल्ला जुगसलाई में लगाय जा रहे 4 इंची पाइपलाइन का कुछ दिनों से बंद पड़े कार्य को अभिलंब चालू करने की मांग पर नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पीएचइडी आदित्यपुर पहुंचकर एवं अधीक्षण अभियंता सुमित कुमार एसडीओ महेंद्र बैठा को एक ज्ञापन शॉप कर सफगंज मोहल्ला में पाइप लाइन का काम तत्काल शुरू करने के मांग की एवं संबंधित अधिकारियों को खरि- खोटी भी सुनाइ.

संबंधित अधिकारियों द्वारा अभिलंब काम को शुरू करने का आश्वासन दिया गया सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अगर आप विलंब काम शुरू नहीं किया गया तो नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर इसका विरोध करेंगे अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी
प्रतिनिधि मंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा बंटी सिंह सुदर्शन तिवारी टिल्लू शर्मा बृजेश पांडे प्रेम शर्मा लागडू तिवारी राजू सिंह राकेश सिंह नितेश संजय सिंह सूरज आदि कई लोग शामिल थे.


jamshedpur-सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर ने कमेटी विस्तार किया।


jamshedpur-27 दिसंबर को साकची में निकलेगी अलौकिक शोभा यात्रा


jamshedpur-बीबी रविंदर कौर दोबारा सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बनीं।


jamshedpur-सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के वैवाहिक जीवन के 39वें वर्षगाँठ पर संगत ने दीं शुभकामनाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *