jamshedpur-पीड़िता की मोबाइल सीडीआर निकाल साजिशकर्ता को बेनकाब करें-ग्रुप संगत सर्वोपरि

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
संगत सर्वोपरि ने एसएसपी से मांग की
पीड़िता की मोबाइल सीडीआर निकाल साजिशकर्ता को बेनकाब करें–कुलविंदर सिंह
जमशेदपुर। ग्रुप संगत सर्वोपरि के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र देकर पीड़िता के सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) जांच की मांग की है।
ग्रुप के कुलविंदर सिंह के अनुसार पीड़िता ने सीजीपीसी (सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के वर्तमान प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं महासचिव सरदार गुरबचन सिंह बिल्ला पर सामूहिक दुष्कर्म एवं अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में शिकायत वाद दाखिल किया है।
ये समाचार आप बीबी इंद्रजीत कौर स्त्री सत्संग सभा प्रधान गौरीशंकर रोड,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामद,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

पीड़िता ने अपने शिकायतवाद में उल्लेख किया है कि आरोपियो के मोबाइल संख्या 9431133831 और 8210521392 से उसके मोबाइल संख्या 9798234072 पर सामान्य कॉल एवं व्हाट्सएप पर बातें होती रहती थी। आरोपियों ने उसे और उसके बेटे को साजिश के तहत जेल भिजवाया था।
संगत सर्वोपरि के अनुसार पीड़िता के शिकायत वाद के बाद शहर के सिखों में ऊहापोह की स्थिति है। शहर में टकराव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ऐसे में महिला एवं आरोपियों के सीडीआर की गहन जांच होनी चाहिए। सच्चाई सामने आनी चाहिए कि कौन सिख समाज को बदनाम कर रहा है अथवा घटना में कुछ सच्चाई है?
सीजीपीसी का गौरवमई इतिहास रहा है। इस महिला ने कुछ साल पहले एक प्रधान पर आरोप लगाकर उसे जेल भेजवाया था। क्या वह भी साजिश रही थी?
इसके साथ ही एसएसपी से गुहार लगाई गई कि अपने स्तर से वह गहन जांच कर सच्चाई तथा साजिशकर्ता को बेनकाब करने का कार्य करें, सिख समाज उनका ऋणी रहेगा।