jamshedpur-रोहितदीप सिंह बने नौजवान सभा साकची के प्रधान, जसविंदर सिंह महासचिव,know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
रोहितदीप सिंह साकची गुरुद्वारा यूनिट के प्रधान चुने गये जबकि जसविंदर सिंह मोनी को महासचिव चुना गया। प्रधान चुने जाने के बाद मंगलवार को रोहितदीप ने बताया वे जल्द ही यूनिट के विस्तार की भी घोषणा करेंगे।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
रोहितदीप और जसविंदर के अलावा लखविन्दर सिंह लकी को उपाध्यक्ष चुना गया तथा हरपाल सिंह और करतार सिंह को वरीय सलाहकार बनाया गया।
पूर्व नौजवान सभा यूनिट को भंग कर नए प्रधान को चुनने की प्रकिया पूरी की गई और रोहितदीप सिंह को हार पहनाकर साकची यूनिट की प्रधानगी सौंपी गई। इस दौरान साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान ने नयी कमिटी को बधाई प्रेषित करते हुए कौम के लिये पूरी शिद्दत से सेवा करने की बात कही। इस मौके पर सतबीर सिंह गोल्डु, हरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, अमरपाल सिंह, जगमिंदर सिंह, बलबीर सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
रोहितदीप ने कहा कौम की सेवा करना और साकची यूनिट में और सदस्यों को जोड़ना उनका लक्ष्य है।