jamshedpur-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के रोड शो में सिख समाज ने किया स्वागत,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
एन डी ए के पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा सभा के प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा साहू जी एवं श्री सरयू राय जी के समर्थन में आज एक रोड शो जुबली पार्क से आरंभ हुआ जो कि बाराद्वारी तक रहा,रोड शो में जहां विभिन्न समाज के लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री जी का स्वागत किया,वहीं सिख समाज की ओर से युवा भाजपा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू,चंचल भाटिया,जोगिंदर सिंह जोगी,रॉकी सिंह,रविन्द्र सिंह रिंकू,सतिंदर सिंह रोमी, गुरविंदर सिंह बंटी,अवतार सिंह पिंटू,आकाश सिंह,विनय खुराना,हरप्रीत सिंह,दलजीत सिंह,पिंटू सैनी सहित कई सिख युवाओं ने साकची में पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया,वही सतवीर सिंह सोमू ने कहा कि जनता का साथ भाजपा के साथ है,राज्य में भाजपा की सरकार का बनना तय है