jamshedpur-विधानसभा चुनाव में अपने विवेक से वोट करें सिख: सीजीपीसी know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

आगामी 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है इसके मद्देनजर कोल्हान के सिख समाज में भी गतिविधियां बढ़ती हुई महसूस हो रही है इसी क्रम में सीजीपीसी ने बड़ा बयान देते हुए घोषणा की है कि इस विधानसभा चुनाव में सिख वोटर अपने विवेक के आधार पर मतदान करें तथा इस बात का भी ख्याल रखें कि प्रत्याशी योग्य और सिखों के हितों के रक्षा करने वाला हो।

ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

शनिवार को महत्वपूर्ण बयान देते हुए सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा है कि अब समय आ गया है कि जमशेदपुर के सिख वोटर, समाजहित को ध्यान में रखते हुए किसी योग्य प्रत्याशी को ही वोट देकर विजय बनायें।
भगवान सिंह का कहना है कि, जमशेदपुर में सिखों की संख्या इतनी है कि किसी भी प्रत्याशी को विजय बनाने की गारंटी साबित हो सकती है इसलिए जमशेदपुर के सिख अपनी अटूट एकता का परिचय देते हुए, योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजय बनाये।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

भगवान सिंह ने कहा, “जमशेदपुर के सिखों की एकता इतनी मजबूत है कि हम किसी भी योग्य और समाजहितैषी प्रत्याशी को जीत दिला सकते हैं। हमें अपने मत का सही उपयोग करना चाहिए और केवल उस प्रत्याशी का समर्थन करना चाहिए जो सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों और हितों की रक्षा करने का वचन दे।”
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) ने कहा कि पुरे कोल्हान प्रमंडल की 14 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है और पुरे कोल्हान के सिख स्वतंत्र हैं कि वे अपने विवेक से किसी भी योग्य और पढ़े लिखे प्रत्याशी को विजय बनायें जो केवल बहुसंख्यक ही नहीं अल्पसंख्यकों का विशेषकर सिखों के हितों का ध्यान रखे।

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-सीतारामडेरा की जसबीर कौर को धमकी। महिला का रो-रो कर बुरा हाल।know more about it.

jamshedpur-बंगलादेश के हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार पर सिख समुदाय ने खोला मोर्चा। प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन,know more about it.

jamshedpur-रेलवे विभाग को सीजीपीसी की चेतावनी।know more about it.

jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी पर्व कल मनाया जाएगा।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *