jamshedpur-तियाँ दा त्यौहार प्रोग्राम को सफल बनाने में पंजाबी विरसा की टीम हुई सक्रिय।know more about it.

jamshedpur

तियाँ दा त्यौहार प्रोग्राम को सफल बनाने में पंजाबी विरसा की टीम हुई सक्रिय।

आज साक्ची गुरुद्वारा में पंजाबी विरसा की टीम द्वारा एक अहम बैठक की गयी। जिसमें कार्यक्रम की रुपरेखा को लेकर जरुरी बिंदुओं पर बातचीत हुई। तियाँ दा त्यौहार आगामी 7 सितम्बर को माईकल जॉन ऑडिटोरियम मे शाम 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें गिद्दा भांगड़ा के अलावा समाजिक मुद्दों को लेकर नाटक भी पेश किए जाएंगे। तथा पंजाबी सभ्यताओं से संबंधित प्रोग्राम भी पेश किए जाएंगे। पंजाब की लोक कला जोकि देश और विदेश में भी लोकप्रिय हैं। उनको भी दर्शाया जाएगा। कार्यक्रम में कामेडी नाटक द्वारा श्रोताओं को हंसाने का भी कार्यक्रम पेश किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा की संगत द्वारा 51000 रुपया भेंट किए गए।


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए तार कंपनी गुरुद्वारा की साध संगत द्वारा 75000 रुपया भेंट किया.


Good News-“सेवा का सफर: जमशेदपुर से एक नई रोशनी”


jamshedpur-स्वर्गीय शरण सिंह का अंतिम दाह संस्कार स्वर्णरेखा घाट मांनगो में कर दिया गया.


आज की बैठक में मुख्य रूप से सरजीत कौर, कमलजीत कौर गिल, जसबीर कौर, सरबजीत कौर, जसबीर सिंह गिल, गुरशरन सिंह, चरनजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, राजकमल जीत सिंह, मंजीत कौर, सतवंत कौर, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि कि प्रोग्राम मे मुख्य रूप से गिद्दे में धमाल मचाने के लिए मनप्रीत कौर भांगड़ा फीवर ग्रुप तैयारियों में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *