jamshedpur-टूईलाडूंगरी गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस मनाया गया।know more about it.
1 min readjamshedpur
टूईलाडूंगरी गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस मनाया गया।
जमशेदपुर:शहर के टूईलाडूंगरी स्थित गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा के तत्वावधान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस बड़े श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। इस मौके पर स्त्री सत्संग सभा की संरक्षक बीबी दलबीर कौर ने बताया कि जमशेदपुर में टूईलाडूंगरी पहला ऐसा गुरुद्वारा है जहाँ पिछले दो वर्षों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस मनाया जाता है।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
कार्यक्रम में पिछले दिनों 27 तारीख को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया गया था। जिसकी समाप्ति 29 तारीख को हुई। गुरुद्वारा साहिब मे संगत सुबह से ही जुटे हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय बच्चों जीवनदीप सिंह तथा किरनदीप कौर ने गुरबाणी किर्तन किया। उसके बाद बीबी रविंदर कौर ने गुरबाणी किर्तन करके संगत को निहाल किया।
इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे रागी जत्था भाई प्रभजोत सिंह जी ने मनोहर गुरबाणी किर्तन किया। तथा उसके उपरांत शहर के जाने माने सिख प्रचारक भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के संपूर्णता दिवस पर संगत को इतिहास से अवगत कराया।तथा सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से चल रहे विकास कार्य की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह जी की अगुवाई में कौम के लिए और समाज के लिए शहर में बहुत से कार्य हो रहे हैं। जिसमें शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र मे किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय कदम है।
सम्बंधित खबरें
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस विशेष मौके पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, जनरल सेकेट्री सरदार अमरजीत सिंह, चेयरमैन सरदार शैलैन्द्र सिंह, रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष सरदार मंजीत गिल ने उपस्थित संगत को संबोधित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी सतनाम कौर, मीत प्रधान बीबी चरनजीत कौर, सेकेट्री बीबी संदीप कौर तथा सभा की मेंबर सतबीर कौर, परमजीत कौर, बेबी कौर, नीलम कौर, निंदर कौर, रविंदर कौर, सुनीता कौर आदि का बड़ा योगदान रहा।