jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा साहिब में सिख नववर्ष एवं होला मोहल्ला पर्व पर हुआ समागम।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
सोनारी गुरुद्वारा साहिब में सिख नववर्ष एवं होला मोहल्ला पर्व पर हुआ समागम।
जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सिख नववर्ष एवं होला मोहल्ला पर्व के अवसर पर श्री सुखमनी साहिब का पाठ एवं गुरबाणी किर्तन समागम का आयोजन किया गया।
ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*स्त्री सत्संग सभा प्रधान गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड बीबी इंदरजीत कौर टिम्पी
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाइट्स
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सुबह 10:30 बजे से स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया।
उसके उपरांत गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी भाई रामप्रीत सिंह जी ने गुरबाणी किर्तन गायन करके संगत को निहाल किया।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
इस पावन अवसर पर झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह मथारु और झारखंड सिख समन्वय समिति के चेयरमैन सरदार गुरमुख सिंह मुखे ने हाजरी भरी। और गुरु महाराज जी के सामने नतमस्तक होकर आशिर्वाद प्राप्त किया।

गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार तारासिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह जी मथारु को विशेष आमंत्रण पर बुलाया गया था। और उन्होंने आमंत्रण को स्वीकार किया और गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार ज्योति सिंह मथारु एवं बिस्टुपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार प्रकाश सिंह को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता के सरकारी स्कूलों में सिख इतिहास की पढ़ाई के सवाल के जवाब में श्री ज्योति सिंह मथारु ने सिख समुदाय को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में लाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।
Please Read This Also