jamshedpur-बुंडू सड़क दुर्घटना पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गहरा दुःख प्रकट किया।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
बुंडू सड़क दुर्घटना पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गहरा दुःख प्रकट किया।
बुंडू सड़क दुर्घटना में घायल मनमोहन सिंह एवं मृतक पत्नी डॉली सिंह के लिए सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह समेत चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी एवं अन्य सभी गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारी ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
ज्ञातव्य है कि सरदार मनमोहन सिंह एस एन टी आई ए के सीनियर मैनेजर थे रिटायर हो चुके है वर्तमान में विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टिट्यूट में प्रधानाध्यापक के पद पर थे उनकी पत्नी सुखदीप कौर डीबीएमएस स्कूल की शिक्षिका थी.
ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*स्त्री सत्संग सभा प्रधान गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड बीबी इंदरजीत कौर टिम्पी
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाइट्स
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।