jamshedpur-कभी भी लग सकता है राष्ट्रपति शासन:सरयू राय,know more about it.
1 min readjamshedpur
सरयू राय बोले- कभी भी लग सकता है राष्ट्रपति शासन:हेमंत जिसे भी झारखंड का CM बनाएं, बहुमत नहीं दिखा पाएंगे;ED कर रही देर
झारखंड की सियासत मौजूदा समय में संविधान के प्रतिकूल काम कर रही है। ऑल इज वेल की बात तो दूर है। हालात ये हैं कि केंद्र सरकार यहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। ये कहना है जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय का।
उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि राज्य में कानून का शासननहीं है, संविधान के नियमों के प्रतिकूल सरकार चलाई जा रही है। ऐसे मे सरकार का बने रहना सही नहीं होगा।
झारखंड मे जारी उठापटक और ईडी की कार्रवाई पर दैनिक भास्कर ने उनसे खास बातचीत की।
[content and image source by Dainik bhasker]
