JAMSHEDPUR-टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु हरिकिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।

JAMSHEDPUR
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
श्री हरकिशन धिहाईयै, जिस ढिट्ठै सब दुख जाए।
जमशेदपुर: श्री हरकिशन धिहाईयै, जिस ढिट्ठै सब दुख जाए।
शहर के टिनप्लेट स्थित गुरुद्वारा साहिब में आज सिखों के आठवें गुरु श्री हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजरी भरी।
ये समाचार आप बीबी इंद्रजीत कौर स्त्री सत्संग सभा प्रधान गौरीशंकर रोड,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामद,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस संबंध में टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने सवांददाता को बताया कि आज गुरुद्वारा साहिब में स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा श्री गुरु हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। जिसमें खास बात ये रही कि लंगर के लिए स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने अपने घरों से पुड़ा प्रसाद अपने हाथों से बना कर लायीं और सेवा की इसके लिए उन्होंने स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी पपिंदर कौर की सराहना की।

कार्यक्रम में हजूरी रागी साहिब ने गुरबाणी किर्तन करके संगत को निहाल किया।
प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने अपने संबोधन में समूह संगत को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि सिख समुदाय को अपने गुरुओं के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर और उनके सहयोगी जनरल सेक्रेटरी बीबी परमजीत कौर एवं कदमा निवासी बीबी इंद्रजीत कौर का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में संगत के बीच पुड़ा प्रसाद और खीर का लंगर वितरित किया गया।
कार्यक्रम में खास तौर पर टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी पपिंदर कौर, जनरल सेक्रेटरी बीबी मंजीत कौर, कैशियर बीबी चरनजीत कौर के अलावा समस्त स्त्री सत्संग सभा का योगदान रहा।