Loading ...

jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहादत को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

प्रधान सरदार तारासिंह के नेतृत्व और संगत के सहयोग से श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया।

ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी,सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: शहर के सोनारी गुरुद्वारा साहिब में प्रधान सरदार तारासिंह के नेतृत्व और संगत के सहयोग से श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया।

आज दिनांक 30/5/2025 को सोनारी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का 419वां शहीदी दिवस मनाया गया। जिसमें प्रातः 9.30 बजे अखंड पाठ के समापन के पश्चात स्त्री सत्संग सभा सोनारी की महिलाओं ने 41वां सुखमनी साहिब पाठ एवं निरंतर कीर्तन किया। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी दास सुखविंदर सिंह ने महिलाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने श्री गुरु अर्जन देव जी के जन्म दिवस 20/4/2025 से लेकर आज के शहीदी गुरुपर्व तक 41 सुखमनी साहिब का पाठ करके 40 जनी चालीसा का भ्रम दूर कर दिया है। क्योंकि सिख धर्म में 40 की संख्या का कोई महत्व नहीं है।

पदाधिकारी सुखविंदर सिंह ने गुरमत के अनुसार श्री गुरु अर्जन देव जी की जीवनी एवं शहादत के बारे में बताया। बाबा रामप्रीतसिंह सिंह जी ने कीर्तन किया। तत्पश्चात छबील एवं गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

विशेष।

सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार सुखविंदर सिंह ने संवाददाता को बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छबील की सेवा गुरु घर के साथ साथ एरोड्रम मार्केट में भी लगाया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान सरदार तारासिंह ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।

PLEASE READ THIS ALSO


tatanagar-वीआईपी पार्किंग के नाम पर इन गेट और आउट गेट में लगाए तालों को अभिलंब खोलने की मांग.


parkash parv-साकची गुरुद्वारा से कल से पाँच दिवसीय प्रभात फेरी, बच्चों ने शुरू किया नगर कीर्तन अभ्यास.


parkash parv-नगरकीर्तन को आस्थामय और गरिमापूर्ण बनाने के लिए अकाली दल ने दिए दिशा-निर्देश.


cgpc news-सीजीपीसी द्वारा कोलकाता की सिख संगत का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत.

PREVIOUS NEWS!

नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व मनाया गया।

जमशेदपुर: नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के प्रधान भाई दलजीत सिंह ने संवाददाता को बताया कि श्री गुरु अर्जुन देव जी सिखों के पांचवे गुरु हैं। और सिख इतिहास में शहीदी प्राप्त करने वाले पहले गुरु हैं। मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश पर श्री गुरु अर्जुन देव जी को इस्लाम न कबूल करने पर अनेक प्रकार के अत्याचार करते हुए शहीद कर दिया गया था।
उनके शहादत को याद करते हुए आज नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में गुरबाणी शबद किर्तन एवं गुरबाणी का पाठ किया गया। उपरांत अरदास एवं हुक्मनामा लेकर संगत में कढ़ी चावल का लंगर वरताया गया।

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लगाया गया लंगर।
प्रधान भाई दलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने इस अवसर पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जाकर भूखे और जरुरत मंद गरीब लोगों के बीच कढ़ी चावल का लंगर वरताया। उन्होंने कहा कि सिख समाज का इतिहास रहा है कि सिख हमेशा सेवा और सिमरन के साथ जुड़ा हुआ है। अपने गुरुओं के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब के सभी पदाधिकारियों एवं संगत के सहयोग से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लंगर का वितरण किया गया।

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ग्रंथी रागी सिंह सेवादारों और अब पाठी सिंह के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की योजना आगामी जून महीने से आरम्भ होगी। जिसकी मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है। इस योजना से संबंधित लोग और स्थानीय संगत काफी सराहना कर रही है।
बताते चलें कि सरदार भगवान् सिंह जब से सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद पर आसीन हुए हैं। शहर में समाज हित के अनेक काम किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने टीम के सहयोग से शहर में धार्मिक एवं सामाजिक ढांचा को एक नई उर्जा और नया रूप दिया है। जिसमें सिख विजडम एकेडमी तथा गुरु रामदास भलाई केन्द्र उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। और वह दोनों प्रोजेक्ट संगत के सहयोग से बखूबी चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *