jamshedpur-साक्ची गुरुद्वारा प्रधान पद के सभी 6 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र चुनाव कमेटी को सौंपे.

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जमशेदपुर I सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रधान पद का चुनाव करवाने के लिए बनाई गई पांच सदस्य टीम नरेंद्र पाल सिंह अमरजीत सिंह भामरा परविंदर सिंह सोहल लखविंदर सिंह सुरजीत सिंह द्वारा निर्धारित समय अनुसार शाम 5 बजे साकची गुरुद्वारा के परागण में बैठे थोड़ी ही देर बाद साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के उम्मीदवार सरदार हरविंदर सिंह मंटू जोगिंदर सिंह जोगी परमजीत सिंह काले देवेंद्र सिंह मारवा पूरन सिंह जसवंत सिंह गांधी अपने-अपने नामांकन पत्र सीजीपीसी की पांच सदस्य चुनाव कमेटी को 6 बजे तक ही सौंप दिए.
जबकि नामांकन भरने का समय शाम 5 से 7 बजे तक था परंतु 6 बजे के अंदर ही सभी नामांकन पत्र खरीदने वालों ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा करवा दिए.
इस विशेष मौके पर साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा भी वहीं पर मौजूद रहे लेकिन आज किसी व्यक्ति विशेष द्वारा कोई भी विरोध नहीं किया गया सभी कार्य शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुए
पांच सदस्य टीम ने बताया कि 4 जून को दिन के 11 बजे धार्मिक जांच परीक्षा होगी और शाम 5 से 6 बजे तक जांच में पास उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं उसके बाद बचे उम्मीदवारों की जानकारी सार्वजनिक करते हुए उन्हें वोटर लिस्ट सोप दीजाएगी वोटर लिस्ट में आपसी सहमति बनाने के बाद उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा और उम्मीदवारों की सहमति से चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी.
ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी,सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
PREVIOUS NEWS
टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में दो दिवसीय गुरमत ज्ञान समर कैंप का समापन।
जमशेदपुर: शहर के टुईलाडुंगरी स्थित कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में 31 म ई से 1 जून तक चलने वाले गुरमत ज्ञान समर कैंप का समापन समारोह 1 जून को सम्पूर्ण हुआ। जिसमें सैकड़ों बच्चों और महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी जसबीर कौर ने बताया कि टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में गुरमुखी की कक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों के अलावा अन्य क्षेत्रों के बच्चे भी इस कैंप में शामिल हुए।
इस कैंप में मानगो गुरुद्वारा साहिब के महासचिव सरदार जसवंत सिंह ने बच्चों से सिख इतिहास और सिख धर्म से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई। और खेलकूद का अभ्यास करवाकर बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
कैंप में सोनारी गुरुद्वारा साहिब स्त्री सत्संग सभा की मेंबर बीबी सरजीत कौर भी एक्टिव थीं। और उन्होंने बच्चों को उनके जीवन में अपने से बड़े एवं छोटे उम्र के लोगों से किस प्रकार का व्यवहार करते हुए जीवन जीना है। और अपने धर्म और समाज के प्रति सम्मान के गुर सिखाये। और गुरमत से संबंधित सवाल जवाब किए।
इस बीच शहर की जानी मानी सिख स्कालर बीबी मनप्रीत कौर ने भी कैंप में शिरकत की और बच्चों से रुबरु होकर उन्हें सामाजिक और धार्मिक पक्ष से जागरूक किया।
सिख मिशनरी कालेज लुधियाना के प्रचारक सरदार भूपिंदर सिंह भी कैंप में पहुंचे और उपस्थित बच्चों को आगामी कुछ महीने बाद होने वाले सिख मिशनरी कालेज के प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया।
स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी बलविंदर कौर ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि इस कैंप का सारा खर्च स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी जसबीर कौर ने किया। किसी से उन्होंने चंदा उगराई नहीं की। इसके पीछे के कारण को बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बीबी जसबीर कौर के बेटे मनींदर सिंह का देहांत हो गया था। और बीबी जसबीर कौर ने अपने उस दुख को कम करने के उद्देश्य से अपना सारा प्यार गुरमुखी क्लास के बच्चों को समर्पित करते हुए। कैंप का आयोजन किया और उन्ही बच्चों में अपने बेटे के बचपन को देखकर वाहेगुरु का शुकराना किया। और इस बीच बीबी जसबीर कौर क ई बार भावुक भी हुईं।