jamshedpur-निबाव ने जमशेदपुर में घर के मालिकों के लिए लॉन्च की बिजली के बगैर हवा से चलने वाली एडवांस्ड सीरीज लिफ्ट,know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News
निबाव ने जमशेदपुर में घर के मालिकों के लिए लॉन्च की बिजली के बगैर हवा से चलने वाली एडवांस्ड सीरीज लिफ्ट
जमशेदपुर I होम एलीवेटर ब्रांड नीबाव लिफ्टस ने घर के भीतर मोबिलिटी के गुणवत्तापूर्ण समाधान उपलब्ध कराने के लिए जमशेदपुर में आधुनिक निबाव सीरीज 4 होम बिजली के बगैर हवा से चलने वाली लिप्टस लॉन्च की यह कार्य मुख्य अतिथि उद्घाटनकरता झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह एवं सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के कर कमलो से जमशेदपुर मे ब्रांड के प्रमुख एक्सप्रियश सेंटर में हुआ
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
यह फीचर्स इन्हें होम एलिवेटर सेगमेंट में खास बनाते हैं एक्सक्लूसिव एडिशन मिडनाइट ब्लैक एडिशन में उपलब्ध यह लिफ्ट्स किसी भी एयर ड्रिवन लिफ्ट में सबसे बड़ा केबिन स्पेस देती है निबाव सीरीज 4 लिफ्ट को एंबिएंट लाइटिंग न्यूजीलाइनड वूल कारपेट स्टार लाइट सीलिंग लैडर फिनिश इंटीरियर के साथ बेहद स्टाइलिश रूप में डिजाइन किया गया है जिसमें निबाव होम लिफ्ट्स के वरिष्ठ प्रबंधन ने भाग लिया नि बाव होम लिफट के सीईओ एवं संस्थापक विमल बाबू ने कहा कि हमें गर्व है कि हम अपने नए इनोवेशन निबाव सीरीज चार होम लिफ्टस को जमशेदपुर के मार्केट में उतार रहे हैं आज के दौर में हर व्यक्ति अपने घर में लग्जरी और आरामदायक अनुभव पाना चाहता है जिसे हमने पूरा करने का प्रयास किया है
सम्बंधित खबरें



