jamshedpur-नामदा बस्ती निवासी सरदार गुरदेव सिंह का निधन।know more about it.
jamshedpur
Daily Dose News

जमशेदपुर के गोलमुरी थानाक्षेत्र के नामदा बस्ती निवासी सरदार गुरदेव सिंह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया।वह कैंसर से पीड़ित थे।आज अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें टीएमएच अस्पताल ले गए।जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार के लोगों ने बताया कि कल उनकी शव यात्रा उनके निवास स्थान नामदा बस्ती से सुबह 10 बजे। मानगो घाट के लिए निकलेगी।वे अपने पीछे अपने दो पुत्र सुखविन्द्रर सिंह तथा कृपाल सिंह सहित पूरा परिवार को छोड़ गए।
उनकी अंतिम अरदास गुरुद्वारा साहिब नामदा बस्ती मे रविवार 22.09.2024 को होगी।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।