jamshedpur-तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के चुनाव:तीन महीने में वोटर लिस्ट तैयार होगी,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
23 सितंबर को हाई कोर्ट फैसला देगा,चुनाव प्राधिकार को हाई कोर्ट के आदेश का इंतजार
एसजीपीसी प्रतिनिधि गोविंद सिंह लोंगोवाल शामिल हुए
जमशेदपुर: गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के चुनाव के लिए तीन महीने में मतदाता सूची तैयार होगी और उसके बाद ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी।
जबकि कमेटी मेंबर राजा सिंह ने डेढ़ माह के भीतर आपत्ति दावा का निपटारा कर मतदाता सूची तैयार करने तथा दो महीने में चुनाव कराने का प्रस्ताव बैठक में दिया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
पटना हाई कोर्ट के एक फैसले के अनुसार रविवार को तय समयानुसार बैठक हुई और इसमें तकरीबन 13 महीने बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के प्रतिनिधि गोविंद सिंह लोंगोवाल भी शामिल हुए और उनका जोर रहा कि जल्द से जल्द मिलकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कर ली जाए।जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं दोनों पक्षों के वकील भी बैठक में उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
इस बैठक में महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वोटर लिस्ट तैयार है और चुनाव जल्द से जल्द करवा लिया जाए। बिहार राज्य चुनाव प्राधिकार को वोटिंग लिस्ट भेजे जाने की प्रक्रिया में जो खामी थी उसे सुधार लिया जाए।
अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, डॉ गुरमीत सिंह हरपाल सिंह जोहल ने आपत्ति जताते हुए नए सिरे से वोटर लिस्ट बनाने पर जोर दिया और तय हुआ कि इसे तीन महीने के भीतर आपत्ति दावा की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए।
जिस पर उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह एवं सचिव हरबंस सिंह ने सहमति प्रदान कर दी। यही बैठक में महासचिव इंद्रजीत सिंह और महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन के द्वारा बताया गया कि वे अपनी अपनी ओर से 20 सितंबर तक बैठक के फैसले की जानकारी पटना हाई कोर्ट को दे देंगे। माननीय हाईकोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख 23 सितंबर मुकर्रर है।
वैसे आज तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी में काफी गहमा गहमी रही। महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह के पक्ष में झारखंड एवं पटना से काफी लोग वहां मत्था टेकने पहुंचे हुए थे।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।