jamshedpur-निष्पक्ष चुनाव क्रियान्वयन के लिए सम्मानित किए गए भगवान सिंह, know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सीजीपीसी ने किया रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा संगत का धन्यवाद
सीजीपीसी समाज हित कार्यों के लिए कटिबद्ध, सदस्यों के आपार सहयोग से हो रहे हैं सफल: भगवान सिंह
सीजीपीसी के सकारात्मक एवं योजनाबध्य तरीक़े से रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान का चुनाव सम्पन्न कराने के लिए भगवान सिंह को सम्मानित किया गया।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
शुक्रवार को रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान का चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का श्रेय वहाँ की संगत को देते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया। सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और महासचिव अमरजीत सिंह ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सीजीपीसी ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावी कराने का बीड़ा उठाया था जिसमे वाहेगुरु जी के आशीर्वाद और संगत के सकारात्मक व्यवहार से सीजीपीसी सफल हुई है।
सम्बंधित खबरें
भगवान सिंह ने आगे कहा कि सीजीपीसी सिख समाज के हित कार्य करने के लिए कटिबद्ध है और उनके क्रियान्वयन के लिए सदस्यों के आपार सहयोग से सफल हो रही है। कमिटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने भी संगत को श्रेय देते हुए कहा कि संगत ने शालीन तरीक़े से चुनाव को सम्पन्न कराया है वे धन्यवाद के पात्र हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
जो विरोधी गुरुद्वारा चुनाव को लेकर सीजीपीसी पर उँगलियाँ उठा रहे थे वे गुरुद्वारा चुनाव के बाद शब्दविहीन हो गये हैं। वहीं रिफ्यूजी गुरुद्वारा के नवनियुक्त प्रधान गुरप्रीत सिंह और प्रत्याशी साहेब सिंह ने संयुक्त रूप से वीडियो जारी कर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सरदार भगवान सिंह की अगुवाई वाली सीजीपीसी का सहृदय धन्यवाद किया है।