jamshedpur- शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में शहीदी दिवस कार्यक्रम 10 को।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में शहीदी दिवस कार्यक्रम 10 को।
शहीदों के सरताज सिखों के पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित कार्यक्रम कल यानी 10 जून को जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा साहिब शहीद बाबा दीप सिंह जी के स्थान पर बड़ी श्रद्धा से मनाया जाएगा।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
इसकी सुचना देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने कहा कि कार्यक्रम में पिछले 8 जून को श्री अखंड पाठ की आरंभता की गई। जिसकी समाप्ति 10 जून को सुबह 9 बजे होगी। पाठ के समापन के उपरांत किर्तन दरबार सजाया जाएगा।जिसमें सुबह 9 बजे से 9:30 बजे तक हजूरी रागी बीबी तेजिंदर कौर जी गुरुबाणी किर्तन करेंगी। और 9:30 बजे से 10 बजे तक बीबी मनमीत कौर एवं 10 बजे से 11 बजे तक विशेष रूप से पहुंचे रागी जत्था भाई हरमीत सिंह जी गुरबाणी कीर्तन करके संगत को निहाल करेंगे।
इस बीच सुबह 9 बजे से गुरुद्वारा साहिब में ठंडे मीठे जल की छबील लगाई जाएगी।
शाम का दिवान
महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने बताया कि शहीदी दिवस को समर्पित गुरुद्वारा साहिब में शाम को भी किर्तन समागम करवाया जाएगा। जिसमें रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत बीबी जस्मीन कौर सीतारामडेरा 7 बजे से 7:30 एवं बीबा अवनीत कौर सोनारी वाले 7:30 से 8 बजे तक गुरबाणी कीर्तन करके संगत को निहाल करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास करने के उपरांत सुखासन किया जाएगा।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने संगत से अपील करते हुए कहा कि संगत समय पर पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाए और गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।