jamshedpur-विधायक सरयू राय के पहल पर टेल्को 2 नंबर गेट के मंदिर प्रांगण में हुई साफ – सफाई।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
विधायक सरयू राय के पहल पर टेल्को 2 नंबर गेट के मंदिर प्रांगण में हुई साफ – सफाई।
जमशेदपूर. टेल्को क्षेत्र के 2 नंबर गेट के नीचे भोले बाबा का नामचीन मंदिर है टेल्को कंपनी का एक चेबंर कंपनी के अंदर है तथा दूसरा चेबंर मंदिर प्रांगण के दूसरे छोड़ मे है कंपनी अपने चेबंर के चारो तरफ स्लेग भर के 40-50 फीट ऊँचा पहाड़ी बना दी है जिससे की नाले का पानी मे गंदगी भरने से चेबंर जाम हो गया है मंदिर प्रांगण के चेबंर से ओवर होकर पानी आज तालाब मे तबदील हो गया ! टेल्को कंपनी लोगो के भावनाओ और भक्ती से खेलवाड़ कर रही है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
सूचना मिलने पर भाजमो युवा जिला मंत्री नवीन कुमार अपने सहयोगी मित्र अमित एवं प्रकाश सिहं के साथ मंदिर गए और मंदिर के पंडित ने बताया की मंदिर मे पानी भरने से मेरे परिवार दूसरे जगह रह रहे है और कंपनी अनदेखी कर रही है मैने तुरंत माननीय विधायक सरयू राय को सूचना दिया।
जेएनएससी की टीम को आदेश दिया की कृष्ण जन्माष्टमी मंदिर मे धूम-धाम से मनाई जाती है और आज विधायक की पहल पर सफाई एवं ब्लीचिगं का छिड़काव भी किया गया।