September 9, 2024

CGPC News-कंगना के फिर बिगड़े बोल, भड़के भगवान सिंह ने कहा उसपर एनएसए लगाया जाये,know more about it.

1 min read
Spread the love

CGPC News

parkash parv-गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड में श्री गुरु ग्रंथ साहब का पहला प्रकाश उत्सव मनाया गया,know more about it.

parkash parv-सोनारी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव मनाया गया।know more about it.

patna sahib-बाबा जीवन सिंह की स्मृति में यादगार स्थान बनाने का हजारों लोगों ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के बीच परवानगी दी,know more about it.

jamshedpur- झारखंड सिख समन्वय समिति सह सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार तारा सिंह हुए सम्मानित,know more about it.

भाजपा की विवादास्पद सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर किसानों के विरुद्ध गलतबयानी कर पुरे देश में कोपभाजन झेल रहीं हैं जिसका असर जमशेदपुर में भी देखने को मिल रहा। सीजीपीसी के प्रधान सह किसान आंदोलन के अग्रणी नेता सरदार भगवान सिंह ने कंगना रनौत को आड़े हाथों लेते हुए उस पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्यवाही करने की बात कही है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

सोमवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कंगना रनौत के बयान की भर्त्सना करते हुए कहा कि पता नहीं कौन उसे शक्ति प्रदान कर रहा है जो वह महिला आये दिन केवल किसानों के लिए इस तरह के अपशब्द उपयोग करती रहती है।


भगवान सिंह ने कहा की बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा की इस सांसद के मुँह में लगाम नहीं जो आये दिन वह किसानों और सिखों के विरुद्ध भाषणबाजी करती रहती है तो इसमें क्या गलत है की किसानों की हिमायती एक बच्ची ने कंगना को थप्पड़ लगाकर सबक सिखाया।
भगवान सिंह ने कहा उसकी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी सिखों के लिए अपशब्द बोले गए है। उन्हें पता चला है कि फिल्म में सिखों को दहशतगर्द बोलकर उनका अपमान किया गया है। यदि यह सत्य साबित होता है तो सीजीपीसी व्यापक पैमाने पर धरना प्रदर्शन कर फिल्म पर प्रतिबन्ध लगवाएगी।

गौरतलब है कि हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने पंजाब को लेकर फिर से अपने तेवर दिखाए है। कंगना ने एक निजी समाचार पत्र के साथ बातचीत करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं हुई। कंगना ने कहा कि अगर सरकार कमजोर होती तो पंजाब भी बांग्लादेश बन जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *