jamshedpur-शब-ए-बारात और सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर हुई बैठक,know more about it.

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

शब-ए-बारात और सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति और साकची थाना की हुई बैठक

साकची थाना शांति समिति और साकची थाना के पदाधिकारियों के बीच आगामी सरस्वती पूजा और शब-ए-बारात के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर एक अहम बैठक की गयी। शनिवार को बुलाई गयी बैठक की अध्यक्षता साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने की।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

शांति समिति के सदस्यों की मौजूदगी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्यरूप से कहा गया कि सभी पूजा समितियों के पूजा के अगले दिन ही प्रतिमाओं का विसर्जन करना सुनिश्चित करना होगा अन्यथा उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी से दूसरे दिन विसर्जन करने की अनुमति प्राप्त करनी होगी।
डीजे पर बिल्कुल प्रतिबंध रहेगा तथा डीजे के साथ कोई प्रतिमा विसर्जन नहीं होगा एवं इस बात को भी अनिवार्य किया गया है कि विसर्जन जुलूस अंधेरा होने से पहले प्रतिमा का विसर्जन कर दे। यह जानकारी थाना प्रभारी आनंद मिश्रा द्वारा सभी सदस्यों को दी गई।

jamshedpur


उपरांत शब-ए-बारात के मद्देनजर साकची जामा मस्जिद, रहमान मस्जिद एवं आम बागान मस्जिद तथा साकची कब्रिस्तान के आस पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मुहैया कराया जाएगा तथा पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। रैश ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी इस बैठक में कुछ सोसायटीयों के मेंबर भी शामिल हुए जिन्हें थाना प्रभारी ने बताया कि सोसाइटी में अपने यहां चुस्त दुरुस्त गार्ड को रखें जो की पूरी मुस्तैदी से सोसाइटी की निगरानी कर सके ऐसा न हो कि रात में गार्ड सोए रहे और कोई अप्रिय घटना घट जाए, इसके लिए सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा के अलावा अन्य पदाधिकारी तथा जुस्को के तहसीलदार राजीव कुमार शर्मा, यातायात प्रभारी के अलावा शांति समिति की ओर से तेज प्रताप पांडे, सरदार परमजीत सिंह काले, सोनू राजा खान, सरदार हरविंदर सिंह, कृतजीत सिंह रॉकी, सुनील देबुका, संजीव कुमार बर्मन, अंकित जवानपुरिया, मनीष कुमार शर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शांतनु बोस, मुन्ना खान आदि शामिल हुए तथा अपने-अपने विचार रखे।

jamshedpur


jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी को रांची की संगत ने किया सम्मानित।


GPCS NEWS-रांची के विशेष कीर्तन दरबार में सम्मानित किए गए साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह.


GPCS NEWS-भादो माह की सन्ग्राद पर बड़ी संख्या में गुरु चरणों में हाजिर हुई संगत, परविंदर और मथारू का हुआ अभिनंदन.


CGPC NEWS-श्री गुरु तेग बहादुर जी के350 साला शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी जागृति यात्रा 27 को शहर में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *