jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गोलमुरी थाना प्रभारी को किया सम्मानित।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गोलमुरी थाना प्रभारी को किया सम्मानित।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर क्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब की कमेटी ने गोलमुरी थाना के नये प्रभारी श्री राजेन सिंह को शाल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

इस संबंध में बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने संवाददाता को बताया कि बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने गोलमुरी थाना पहुंचकर नये थाना प्रभारी श्री राजेन सिंह को सम्मानित किया। एवं बिरसानगर क्षेत्र के 7 नंबर जोन में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को लेकर चिंता जताई। प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने थाना प्रभारी को बिरसानगर जोन नंबर 7 में विशेष रूप से ध्यान देने का आग्रह किया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस मौके पर प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन समेत प्रीतम सिंह, अमरजीत सिंह राजू, मानसिंह, सुखदेव सिंह, करम जीत सिंह करमें,अमन, अनमोल आदि मौजूद थे।
सम्बंधित खबरें