jamshedpur-31 बेटियों की सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न, रचा इतिहास।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सामूहिक शादियां राजस्थान में एक इतिहास बना गई
🌷 हज़ारों की तादाद में जुड़ा सर्व समाज🌷
🔥 जिधर देखो सिरों का समुंदर 🔥
⚫ आठ घण्टे पदमपुर मार्ग पर रही जाम की स्थिति⚫
श्री गंगा नगर— पदमपुर रोड स्थित बाबा बाबा दीप सिंह गुरद्वारा साहिब में आज सुबह से ही चहल पहल की स्थिति थी। जो देखते ही देखते सिरों के समुंदर में बदल गई। रंग बिरंगे परिधान पहने हंसते खेलते मुस्कराते चेहरों पर एक अजीब सी चमक थी जैसे आज आसमान से तारे तोड़ने का ख्वाब पूरा होने वाला हो।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
हर जरूरतमंद परिवार अपने बच्चों के साकार होते स्वपन को खुद निहार, बलिहार हो रहे थे। शहर तो जैसे उमड़ ही पड़ा था। ट्रैफिक पुलिस ठंडक भरे मौसम में पसीने से तर- बतर हुई पड़ी थी। और ट्रैफिक जैसे कंट्रोल होने का नाम ही नही ले रहा था। हर शख्स जैसे मन मे तय करके आया था कि आंधी आये या तूफान हम जाएंगे बाबा दीप सिंह जी के धाम। क्योंकि आज गुरद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद गुरद्वारे में 31 लड़कियों का सामूहिक विवाह था। जिसने भी आज ये नज़ारा देखा वो आनंद की चरमसीमा पर पहुंच गया ।
एक तरफ पण्डित जी द्वारा मंत्रोचारण और दूसरी तरफ “विवाह होआ मेरे बाबला गुरमुखे हर पाया” फ़िज़ायों में गूंज रहे गुरबाणी के बोल और दोनों की सुमेलता वातावरण में जो सदभाव पैदा कर रही थी वही सही मायने में देश कौम और सभ्य समाज के उत्थान का निर्माण कर रही थी। क्या हिन्दू,क्या मुस्लिम और क्या सिख सभी तो जुड़े थे इस भव्य आयोजन में। इसी लिए तो कहते हैं कमाल है गुरुनानक का घर शहीदों का स्थान, जहां कोई जात- पात नही, कोई नफरत नही कोई फिरकापरस्ती नही, है तो बस मुहब्बत का आलम।
शहर का आभार–धर्मों का आभार–मजहबों का आभार सयुंक्त आयोजन और सयुंक्त सेवा कार्यों ने इतिहास बना दिया। सभी को दिल से बधाई—–तेजिंदर पाल सिंह टिम्मा
मुख्य सेवादार गु: बाबा दीप सिंह जी शहीद श्री गंगा नगर